International Labour Day: आज यानी 1st May को पूरी दुनिया मजदूर दिवस यानी लेबर डे मना रही है. आखिर क्यो और कब से मनाया जा रहा है International Labour Day क्या है इसके पीछे की पूरा इतिहास आइए जानते है।
पूरे दुनिया मे हर दिन कोई ना कोई खास दिन होता है. हर दिन किसी न किसी को समर्पित गया है . जिस तरह Teachers Day , Fathers Day , Womens Day मनाया जाता है. उसी तरह आज 1 मई को भी एक खास दिन मनाया जा रहा है. जिसे पूरी दुनिया मजदूर दिवस या Labour Day के रूप मे मनाती है.
आज का दिन दुनिया में सभी कामगारों के लिए मनाया जाता है. दुनिया के बहुत से देशों में इस दिन छुट्टी का प्रावधान होता है. आखिर कब से मनाया जा रहा है इंटरनेशनल लेबर डे. क्या है इसको मनाने के पीछे का इतिहास. चलिए जानते हैं विस्तार से.
क्या है मजदूर दिवस International Labour day के पीछे की कहानी
कोई दिन जब सेलिब्रेट किया जाता है. तो उसके पीछे कोई ना कोई वजह जरुर रही होती है. मजदूर दिवस यानी लेबर डे को मनाने के पीछे भी एक बड़ी वजह है. बात है साल 1886 के दशक की उस वक्त अमेरिका में मजदूरों का आंदोलन चल रहा था. मजदूरों ने अपने अधिकारों के लिए हड़ताल करना शुरू कर दिया था. इसका कारण था मजदूरी का समय यानी सामान्य समझने की भाषा में कहें तो मजदूरों को एक दिन में कितना काम करना है. यानी उनके वर्किंग अवर्स कितने हो.
यहां आंदोलन इसलिए हुआ था क्योंकि उस समय मजदूरों को दिन में 15 घंटे काम करना पड़ता था. निश्चित वर्किंग अवर्स की मांग के लिए मजदूरों ने आंदोलन शुरू किया. जिसमें हर आंदोलन की तरह पुलिस ने दखल दिया. और मजदूरों पर गोलीबारी की. जिसमें कई मजदूर की जान गई. तो वहीं बड़ी मात्रा में मजदूर घायल भी हुए. इस आंदोलन से हुआ यह कि मजदूरी की अवधि या यानी वर्किंग अवर्स को 8 घंटे फिक्स कर दिया गया.
साल 1889 में अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन हुआ था. जिसमें एक मजदूर दिन में कितना काम करेगा. यह तय किया गया था. इस सम्मेलन के बाद से मजदूरी की अवधि का यह कानून पूरे अमेरिका में लागू हो गया. और फिर बाकी देशों में भी मजदूरी की अवधि 8 घंटे तय कर दी गई. इसी कारण 1 मई को मजदूर दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया.
कुछ जरूरी जानकरिया
- 1 मई को पूरी दुनिया में विश्व श्रमिक दिवस मनाया जाता है।`
- मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत अमेरिका में 135 साल पहले हुई थी।
- भारत में सबसे पहले मजदूर दिवस 1923 में चेन्नई में मनाया था
इन बड़े देशों में भी मनाया जाता है लेबर डे
दुनिया के हर एक देश के लिए उसके श्रमिकों का महत्व होता है. बता दें अमेरिका में लेबर डे मनाने की शुरूआत के बाद से सिर्फ भारत में ही लेबर डे नहीं मनाया जाता. बल्कि दुनिया के और भी कई बड़े देशों में लेबर डे मनाया जाता है. जिनमें कनाडा,जापान, जर्मनी, रूस जैसे देश भी शामिल हैं. जहां हर साल 1 मई को लेबर डे सेलिब्रेट किया जाता है.
यहा कुछ मजदूर दिवस के Quates दिये गए है जिससे आप किसी को भी मज़दूर दिवस की शुभकामनाए दे सकते है
1.जब श्रमिको का होगा विकास,
तब देश में तरक्की का होगा प्रकाश.
2. मजदूरों के बिना घर की
सिर्फ नींव रखी जा सकती है
घर नहीं बनाया जा सकता है
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
3. परेशानियां बढ़ जाएं,
तो इंसान मजबूर होता है,
श्रम करने वाला हर व्यक्ति मजदूर होता है.
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
4. हाथों की लकीरों में छिपी मेहनत ही तो तकदीर बदलती है,
मजदूर दिवस पर हर मेहनती को शुभकामनाएं.
5. मेहनत और संघर्ष ही हैं जो इंसान को असली सफलता दिलाते हैं,
मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
Good information