Happy Holi Wishes Hindi:-
होली का त्योहार आते ही मन मे खयाल आता है , गुलाल मिठाइया लाल, पिचकारी, और मौज मस्ती। इन सभी का नाम सुनते ही याद ध्यान में आता है होली का त्यौहार। जी हाँ, होली आने में अब कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में लोगों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। ऐसे में आप होली के इस खास मौके पर अपने प्रियजनों को रंग बिरंगे संदेशों और शायरियों से शुभकामना संदेश भेज सकते है। होली की शुभकामनाएं एक ऐसा माध्यम बन सकती हैं जिनकी सहायता से आप अपने शुभचिंतकों के और भी समीप जा सकते हैं। होली उन लोगों को भी हंसी-ठिठोली करने पर मजबूर कर देती है, जो साल भर गंभीर मुद्रा में रहते हैं। ऐसी कई पौराणिक कथाएं हैं जो बताती हैं कि क्यों मनाई जाती है होली और इन कथाओं को सुनकर होली खेलने का उत्साह हमेशा और बढ़ ही जाता है। होली के त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए हम लेकर आये हैं, होली की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Holi Wishes Hindi)। ऐसे खुशनुमा माहौल में दोस्तों और परिवार वालों को याद करते हुए उन्हें इस रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं जरूर भेजे। जिस तरह से हम ( Happy Holi Quotes Hindi) भेजना हो या होली स्टेटस (Holi Status in Hindi ) लगाना भी सभी के मस्ट डू लिस्ट में शामिल होता है। ऐसे में यहां बताएं होली की
Happy Holi Wishes Hindi
होली के त्यौहार पर, रंगों की फुहार,
अपनों संग मिलकर, मनाएं खुशियों का त्यौहार।
आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं
: होली का त्यौहार, प्यार का त्यौहार,
रंगों के साथ, बाँटें प्यार का उपहार।
: कान्हा और राधा का मीठा प्यार,
आपको होली की शुभकामनायें इन एडवांस।
: रात की चांदनी में होलिका हम मनाएं
इस होली आपके कष्ट आग में जल जाएँ
होली के रंग आपकी जिंदगीं में और खुशियां भर जाएँ।
पिचकारी का रंग आपका बहुत दूर तक जाए
ये होली आपकी जिंदगी में बहुत खुशियां लेकर आए।
: मोहे प्रेम के रंग में रंग दे
हो जाऊं मस्तानी
तेरे प्रेम।में बन जाऊं मीरा
हो।जाऊं तेरी दीवानी
रंगो की ना कोई जात न बोली
रंगो सी हो अपनी होली
रंगो में रंग कर
भर जाए आपकी झोली
दिलों के मिलाने का।मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्योहार ही ऐसा है
रंगो में डूब जाने का मौसम है
Happy Holi Quotes
: सोचा किसी को याद करें
अपने किसी खास को याद करें
किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का
दिल।ने कहा क्यों न आपसे से शुरूआत करे
रंगो का त्योहार हो, आप हमारे साथ हो, महफिल में चार-चांद हो, होली का त्योहार मनाएं ऐसे, जैसे पहली मुलाकात का एहसास हो।”
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
“रंगो की वर्षा, गुलाल की फुहार, सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार, चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्योहार।”
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार, अपनों का प्यार, यही है यारो त्यौहार, आप को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
यह जो रंगों का त्योहार है, यह जो रंगों का त्योहार है, इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है। रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना, जितना पक्का तू मेरा यार है…
What is The BC and AD In hindi ?
Thank For Visting…………