Dilraj Singh Rawat Net Worth : जानिए India के MrBeast के बारे मे ,उनकी उम्र, कमाई और पत्नी के बारे मे

Dilraj Singh Rawat Net Worth क्या है आइये जानते है

Dilraj Singh Rawat net Worth

Mr. Indian Hacker उर्फ Dilraj Singh Rawat एक लोकप्रिय Youtuber हैं जो Life Hacks, Science Experimnet, DIY Project और Technology से Related वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं।और उनके experiment काफी Daring और Dangerous होते है  उनका असली नाम Dilraj Singh Rawat है  और उन्होंने अपने रचनात्मक और मनोरंजक वीडियो के लिए काफी Famous है आइये जानते है Mr. Indian Hacker उर्फ Dilraj Singh Rawat के बारे मे

Dilraj singh Rawat net worth

 

Mr. Indian Hacker Biography

Mr. Indian Hacker का Real Name Dilraj Singh Rawat है। लेकिन लोग इन्हें Mr. Indian hacker के नाम से जानते है। इनका जन्म 8 January 1996 में Rajasthan के Ajmer मे एक Middle Class Family में हुआ था। 2024 के हिसाब से इनकी उम्र 28 साल हो चुकी है। इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई DAV Sinior secondary school से की है। इसके बाद इन्होंने अपने Graducation की Samrat Pruthviraj Government Collage से की है।

Dilraj Singh Rawat Biography

Mr. Indian Hacker Family:

अब बात कर लेते हैं। Dilraj singh Rawat के Family Members कि तो इन्होंने एक interview मैं कहां है।

कि इनको अपनी Family members के बारे में किसी को बताने में कोई interest नहीं है लेकिन कुछ website और news की माने तो इनकी शादी हो चुकी है। लेकिन आज तक इन्होंने अपनी कोई वीडियो या फोटो अपनी family से Releted YouTube पर या फिर किसी भी अन्य Social Media Plateform Share नहीं किया है

Mr. Indian Hacker Car And Bike Collection:

Car Collection dilraj singh Raawat

इन की सबसे पहली Maruti Suzuki है। जिसका price 2.8 लाख रुपए हैं।इसके अलावा इनके पास 2 Nano price 4 लाख,2 Maruti Suzuki Swift price 18 लाख, 1 Maruti Suzuki Swift price 10 लाख, 1 Verna price 13 लाख, 1 Mercedes Benz price 40 लाख, 1 Bolero Price 11 लाख, Mahindra camper Price 9.27 लाख,1 Mahindra Thar Price 19 लाख,1 Toyota Fortuner price 45 लाख,1 Carso 4.76 लाख, इसके अलावा उन्होंने कुछ दिन पहले 1 Mahindra Scorpio s11 ली थी जिसका price 20-21 लाख रुपए थी। जिसका कुछ महीने पहले Accident हो गया। इसके अलावा इनके पास एक sports car GT Mustang है। जिसका Price 75 लाख रुपए हैं जो कि इनकी अब तक मे से सबसे महंगी कार है। इसके बाद भी इनके पास काफी सारे Truck,BUS और भी गाड़ियां हैं। इनके Total bike and car collection का price 2करोड़ 50 लाख से भी ज्यादा है।

In Short About Mr. Indian Hacker (Dilraj Singh Rawat):

Full Name  Dilraj Singh Rawat 
Age 28 Years
Birth Place Delhi, India
Date of Birth  8th January  1996
Profession  Youtuber and Influencer
Nationality Indian
Religion Hinduism
Youtube Channel  Mr. Indian Hacker
Net Worth $2 Millions (16 Crore INR)
Height 5’7” (172 CM)
Weight 70 kg
Marital Status
Married

 

Dilraj Singh Rawat Net Worth:

अगर बात किया जाये  Dilraj Singh Rawat  की कुल संपत्ति के बारे मे तो इनकी कुल संपति लगभग  $2 Million  (अमेरिकी डॉलर) के आसपास है, जो लगभग 16 करोड़ INR के बराबर है। यह जानकारी कई रिपोर्टों से मिली है

Dilraj Singh Rawat

Monthly Income of Mr. Indian Hacker :

बात करे Mr Indian Hacker उर्फ Dilraj Singh Rawat के Monthly Income के बारे मे तो हर महीने लगभग 50 हजार से 60 हजार डॉलर है

 

 

FAQ About Mr. Indian Hacker (Dilraj Singh Rawat) ?

What Is The Real Name Of Mr. Indian Hacker ?

Real Name Of Mr. Indian Hacker Is Dilraj Singh Rawat

Is Dilraj Singh Rawat Married?

Yes Dilraj Singh Rawat Is Married

How Old is Dilraj Singh Rawat ?

Dilraj Singh Rawat is 28  Years Old (As of 2024).

When is the Birthdate of Dilraj Singh Rawat ?

Dilraj Singh Rawat Birthday is on January 8 , 1996

Mr Indian Hacker Youtube Journey: 

दोस्तों Dilraj singh Rawat को बचपन से ही Experiement करने में मजा आता था। इसलिए उन्होंने अपने Passion कोई ही अपना Proffision बना लिया और फिर इन्होंने 2012 मे एक You Tube Channel बनाया लेकिन उस पर अपनी पहली वीडियो साल 2017 को इन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पहली वीडियो बनाई जिसका Title था How to open lock without key जो कि काफी Popular वीडियो साबित हुआ था Dilraj singh इतनी Amazing वीडियो बनाते हैं कि लोग उन्हें बिना देखे रह नहीं पाते हैं आज के समय में Mr. Indian Hacker की हर वीडियो पर 5-6 millions या फिर इनसे ज्यादा Views आ जाते हैं इनके इतना Success होने काकारण है इनका Hard work, Amazing वीडियो और खतरनाक Experiment वीडियो जिसके कारण आज के समय में इनका चैनल INDIA का Fastest Growing Channel मे से एक है।

Harsh Rajput Dhakad News: Youtube कि कमाई से खरीदने वाले हर्ष राजपूत कौन है ?

Bobby Ustad Net Worth : कौन है Bobby Ustad क्या है उसका असली नाम, कितनी है कुल संपति

Ashish Chanchlani Net Worth : Youtuber आशीष चंचलानी की Net Worth क्या है? जानकार आप भी चौंक जाएंगे

Dhruv Rathee Net Worth in 2024: कौन है ध्रुव राठी जिनकी वजह से कई पॉलिटिकल पार्टी है परेशान