Site icon 24 Hour Khabri

Nitish Rajput Biography: आज हम इस लेख मे जानेंगे Youtuber नीतीश राजपूत के बारे मे उनकी Age, Height और Youtube Income के बारे मे

Nitish Rajput biography

Nitish Rajput एक ऐसे Youtuber है जिनकी India काफी बड़ी Fan Following है

Nitish Rajput Biography:  

आज के समय में दुनिया के कई लोग Youtube  से महीने का लाखो करोड़ो रुपए की कमाई Easily कर रहे है। और अपने सपनो को पूरा कर रहे है। आज हम ऐसे ही एक शख़्स के बारे में बताने वाले है, जो आज लाखो की कमाई कर रहे हैं और अपने कन्टेंट के दम पर लोगो के दिलो में अपनी जगह बनाई है ।

Credit: Instagram

 

आज हम इस आर्टिकल में Nitish Rajput के बारे में पूरी जानकारी विस्तार में बताने वाले है। अगर आप भी Nitish Rajput के फेन हो तो कमेंट में जरूर बताए।
Nitish Rajput :  नितीश राजपूत का जन्म 4 अक्टूबर 1989 को सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा जयसीस पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर से पूरी की। उन्होंने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश से इंजीनियरिंग (आईटी) की डिग्री प्राप्त की।

 

राजपूत ने अपना करियर 2013 में एक आईटी कंपनी में शुरू किया, जहाँ उन्होंने कई सालों तक काम किया। उन्होंने 2020 में अपना खुद का YouTube चैनल बनाया।[6] उन्होंने अपेक्षाकृत कम समय में अपने चैनल पर 2.7 मिलियन सब्सक्राइबर प्राप्त किए।

Nitish Rajput family:

रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि नीतीश के पिता ISP चलाते हैं और माँ Housewife है। पिताजी और मां के नाम के बारे में हमें कोई जानकारी प्राप्त नहीं है ।

Social Media Accounts Of Nitish Rajput 

 

Twitter CLICK HERE
Instagram CLICK HERE
Facebook CLICK HERE
YouTube CLICK HERE

Nitish Rajput Qualification:

नीतीश राजपूत ने अपनी स्कूली पढ़ाई JCG Public school रुद्रपुर से की हुई है। उच्च शिक्षा के लिए नीतीश को गौतम बुद्ध तकनीकी विश्वविद्यालय में एडमिशन कराया गया जहां उन्होंने B. Tech की पढ़ाई पूरी की। नीतीश इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी ड्रॉप आउट कर दी और यूट्यूब स्टार्ट कर दिया।

Nitish Rajput Income:

आज के समय में नीतीश राजपूत के कई इनकम सोर्स है, जिनसे की वह महीने की लाखों रुपय की कमाई कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि नीतीश राजपूत महीने का लगभग 10 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं।

 

Nitish Rajput Youtube Journey (यूट्यूब की शुरुआत) 

नीतीश राजपूत ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत टिक टॉक के बैन हो जाने के बाद की थी उन्होंने इससे पहले टिक टॉक पर छोटे-छोटे कई Videos बनाए थे और खुद बताते हैं कि उन्हें Videos बनाने का बहुत शौक था क्योंकि जब भी उनके किसी खास दोस्त का बर्थडे होता था तो वह Videos के फॉर्म में उस दोस्त को विश किया करते थे |

टिक टॉक बंद होने के बाद उनके दोस्तों के कहने के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया कि वह अब एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपने Videos को आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे |

Category Details
Full Name Nitish Rajput
Profession Social Media Influencer, YouTuber
Age (as of 2024) 35 years
Height 5.7 feet
Weight 66 KG
Education B.Tech in Information Technology
School Jaycees Public School, Rudrapur
College GBTU University
YouTube Subscribers  4 Millions
Instagram Followers 1.2. Millions
Marital Status Married (Wife Name Usha Rajput)
Main Income Sources Businesses, YouTube Ads, Social Media Promotion
Estimated Net Worth $2+ million (16 Crore rupees)

 

Nitish Rajput Net Worth 2024:

बात किया जाए नितीश राजपूत की कुल संपति के बारे मे तो , जिसकी गणना 60 लाख Dollar के शानदार आंकड़े पर की गई है। नितीश राजपूत की कुल संपत्ति लगभग 60 लाख डॉलर के करीब है । जो उन्होंने एक भारतीय यूट्यूबर के तौर पर कमाया। तथा ब्रांड प्रमोशन के जरिये भी काफी अर्निंग किया है उन्होने ।

 

      FAQ About Nitish Rajput ? 

Nitish Rajput Book 

नीतीश राजपूत ने अपने देश और समाज के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने अपनी किताब “ The Broken Pillar Of Democracy  यानी “लोकतंत्र के टूटे स्तंभ” को लांच किया और इस किताब में बहुत ही विस्तार में बताया गया है कि हमको वोट कैसे और किसको देना चाहिए |

क्योंकि आज के दौर में हम सभी लोग यह तो मानते हैं कि हम वोट अपनी मर्जी से देते हैं परंतु यह गलत है क्योंकि हमें वोट इंफॉर्मेशन के माध्यम से देना चाहिए और आज के टाइम में आम जनता को मिलने वाली इंफॉर्मेशन एक प्रकार से गलत दी जाती और इसी चीज को दूर करने के लिए उन्होंने इस बुक को पब्लिश किया क्योंकि हमें वोट देने के लिए सही इंफॉर्मेशन की आवश्यकता होती है |

Nitish Rajput Wife :- 

आइए बात करते हैं नीतीश राजपूत की वैवाहिक स्थिति के बारे में। वह शादीशुदा है और उनकी पत्नी का नाम उषा राजपूत है ।

Dilraj Singh Rawat Net Worth : जानिए India के MrBeast के बारे मे ,उनकी उम्र, कमाई और पत्नी के बारे मे 

Bobby Ustad Net Worth : कौन है Bobby Ustad क्या है उसका असली नाम, कितनी है कुल संपति

Exit mobile version