Mayank Yadav IPL-2024 मे नया रफ्तार का किंग
Mayank Yadav Biography in Hindi:
IPL 2024 की LSG के खिलाड़ी मयंक यादव जिन्होंने LSG vs RCB के मैच के दौरान आईपीएल के इस सीजन की सबसे तेज गेंद कर के नया रिकॉर्ड खड़ा कर दिया है और उन्होने इसी सीज़न के अपने ही सबसे तेज़ गेंद का रेकॉर्ड तोड़ दिया जो उन्होने PBKS के खिलाफ बनाया था लखनऊ सुपर जॉइंट में डेब्यू करने वाले इस युवा खिलाड़ी के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर मयंक यादव कौन है ? इसलिए आज हम इस आर्टिकल में Mayank Yadav Biography in Hindi के ऊपर चर्चा करने वाले हैं और आपको मयंक यादव कौन है उसके बारे में बताने वाले हैं।
मयंक का जन्म 17 जुलाई 2002 को दिल्ली के मोतीनगर इलाके में हुआ. वे दाएं हाथ गेंदबाजी करने के साथ-साथ लोअर ऑर्डर में अच्छी बैटिंग भी कर लेते हैं. मयंक यादव की शुरुआती पढ़ाई पंजाबी बाग स्थित एसएम आर्या स्कूल से हुई है. पढ़ाई में वह अच्छे थे. मगर क्रिकेट खेलने में बहुत अच्छे थे. क्रिकेट के पीछे उनके इस लगाव को पिता ने भांप लिया. जिले के मरौना दक्षिण पंचायत स्थित कोसी तटबंध के भीतर बसे रतहो गांव निवासी स्व हरिश्चंद्र यादव के पौत्र और पत्रकार फूल कुमार यादव का भतीजा 21 वर्षीय मयंक का गांव सुदूर देहाती इलाके में शुमार है. जहां हर साल कोसी की विभिषिका लोगों को झेलनी पड़ती है. बाढ काल समाप्त होने के बाद चारों ओर रेत ही रेत नजर आता है. जहां मूलभूत सुविधाओं का आज भी काफी अभाव है.
Mayank Yadav Career
अब अगर मयंक यादव की जीवन शैली पर थोड़ी नजर डाली जाए तो मयंक यादव आईपीएल में आने से पहले दिल्ली डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते थे। वही यह Sonet Club से क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ले चुके हैं।
इसी के साथ मयंक यादव 17 लिस्ट-ए मैच खेल चुके है जिसमें उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी करते हुए 34 विकेट लिए थे और वही 10 खेले गए T20 मैच में 12 खिलाड़ियों के विकेट उड़ा चुके हैं।
Mayank Yadav Family Background :-
मयंक के पिता प्रभु यादव स्व हरिश्चंद्र यादव के द्वितीय पुत्र हैं. हरिश्चंद्र यादव एक साधारण किसान थे. मयंक पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग में एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। उनके पिता, अपने बेटे को सफल होते देखना चाहते थे , उन्होंने आम तौर पर उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति से जुड़े संघर्षों के बावजूद मयंक की क्रिकेट आकांक्षाओं का समर्थन किया। लेकिन अपने पुत्रों को पढ़ाने लिखने में हमेशा रुचि रखते थे. मयंक के पिता प्रभु यादव ने दिल्ली में एक कंपनी मे काम किया करते थे। इनके फॅमिली में कुल 4 लोग है जिनमे उनके पिता, माता और एक बहन शामिल है।
मयंक यादव ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास
लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में कहर बरपाया. मयंक ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. शानदार गेंदबाजी की बदौलत मयंक को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया.
Frequently Asked Questions
-
Mayank Yadav Birth Place?
मयंक यादव का जन्म दिल्ली के मोतीनगर इलाके में हुआ है।
-
Mayank Yadav Father Name?
मयंक यादव के पिताजी का नाम प्रभु यादव है।
- Mayank Yadav IPL Auction Price ? मयंक यादव को LSG की टीम ने ऑक्शन से 20 लाख रुपयों में ख़रीदा था।
- Mayank Yadav Age? मयंक यादव की उम्र 21 वर्ष है
IPL- 2024 की सबसे तेज गेंदें
- मयंक यादव vs RCB – 156.7 KMPH
- मयंक यादव vs PBKS – 155.8 KMPH
- मयंक यादव vs RCB – 155.6 KMPH
- मयंक यादव vs RCB- 155.3 KMPH
- मयंक यादव vs PBKS – 153.9 KMPH
- मयंक यादव vs PBKS – 153.4 KMPH
- नांद्रे बर्गर vs DC – 153 KMPH
Mayank Yadav IPL-2024 Price
आईपीएल 2024 में दिखाई दे रहे मयंक यादव को LSG ने 2022 आईपीएल ऑक्शन में बेस प्राइस के साथ 20 लख रुपए में खरीदा था। लेकिन उस वक्त चोट लगने के कारण मयंक यादव हमें आईपीएल 2023 में खेल तो नजर नहीं आए। लेकिन उनकी जगह लखनऊ सुपर जॉइंट ने अर्पित गुलरिया को टीम में शामिल कर लिया था। इसीलिए IPL 2024 में यह डेब्यू करते हुए नजर आ रहे हैं।