Harsh Rajput Dhakad News: Youtube कि कमाई से Audi खरीदने वाले हर्ष राजपूत कौन है ?

Harsh Rajput Dhakad News Youtube की कमाई से Audi खरीदने वाले

हर्ष राजपूत YouTube पर काफी अलग तरह की कॉमेडी वीडियो बनाते हैं. Harsh Rajput Dhakad News या Dharmedra Dhakad नाम से प्रसिद्द Youtuber  जिसने आज अपने अनोखे अंदाज में रिपोर्टिंग के जरिए बिहार ही नहीं बल्कि पुरे भारत को अपनी Comedy आधारित रिपोर्टिंग का दीवाना बना दिया है उनके वीडियो में  Words का इस्तेमाल होता है जिसकी वजह से उन्हें चेतावनी देनी होती है कि कुछ लोगों को वीडियो पसंद नहीं आ सकता है. हालांकि, हर्ष राजपूत के चैनल पर 33 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. उनके सबसे पॉपुलर वीडियो को 2 करोड़ बार देखा गया है

Harsh Rajput Dhakad News
Credit Social Media

 Harsh Rajput Dhakad News Biography 

हर्ष राजपूत का जन्म बिहार के औरंगाबाद में 1 मार्च 1995 को हुआ था। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा औरंगाबाद के ही DAV स्कूल से सम्पन्न हुआ है । इसके बाद उन्होंने बिहार Magadh University से Graduation Complete किया। इसके बाद जैसे खास कर बिहार में ग्रेजुशन करने के बाद लड़का सरकारी नौकरी की तैयारी करने लगता है। ठीक उसी प्रकार हर्ष ने भी सिविल सर्विस की तैयारी करने की सोची और उन्होंने इसके लिए दिल्ली चले गए।

दिल्ली में सिविल सर्विस की तैयारी करने के दौरान इनकी मुलाकात इनके एक मित्र से हुआ जो वहीं एक Theatre में काम करता था। एक दिन उसने हर्ष से कहा की आज तुम भी मेरे साथ Theatre चलो और देखो की वहां किस प्रकार काम होता है। हर्ष ने अपने दोस्त की बात मन ली और वहां गए। वहां जाने के बाद हर्ष के मन भी हुआ की मै भी इसी में कुछ करूँ।

इतना सोचने के बाद हर्ष ने अपने मन में ठान लिया की मै भी एक्टिंग सीखूंगा और करूँगा। इसके लिए उन्होंने वहीं एक Theatre  भी Join कर लिया और बहुत सारे डायरेक्टर से अपना पहचान बनाया छोटे-छोटे वीडियो बनाना शुरू किया। इसी के साथ वे धीरे-धीरे पुरे तरह से इसी में घुल-मिल गए और अपनी काम जारी रखा।

हर्ष को जब इस फील्ड में सफलता मिलने लगी तो उन्होंने ने ठान लिया की अब वे मुंबई जाएंगे और इसी क्षेत्र में कुछ बड़ा करेंगे और इसके लिए वे मुंबई भी  गए, परन्तु वहां जाकर वे कुछ करते उससे पहले भारत में कोरोना महामारी आ गया। तब फिर वे घर लौट आए।

Harsh Rajput Car Collection :

अगर बात करे इनके कार Collectiion की तो इनके पास एक Black Colour कि AUDI है जो इनहोने Youtube के Income से खरीदा है और इनके Car Collection में Mahindra की Thar भी शामिल है

Harsh Rajput

 

Harsh Rajput Girlfriend :

इनकी कोई Girlfriend है या नहीं इसके बारे मे इनहोने कोई भी जानकारी Social Media पर Share नहीं किया है

In Short about Harsh Rajput

Full Name  Harsh Rajput (Dharmendra Dhakad )
Age 30  Years
Birth Place Aurangbad Bihar  India
Date of Birth 1st March  1995
Profession  Youtuber and Influencer
Nationality Indian
Religion Hinduism
Youtube Harsh Rajput
Net Worth $ 3.1 Million (28 crore INR)
Height 5’9” (175 CM)
Weight  80 -85 kg
Marital Status Unmarried

 

Harsh Rajput Net Worth: :

बात किया जाए इनके Net Worth के बारे तो इसका अनुमान आप इसी से लगा सकते है की इनके पास Audi Car है जो की इन्होने अपने Youtube के Income से खरीदा है , इनकी Net Worth के बारे मे बात करे तो लगभग 3.1 Millioin है

 Harsh Rajput Audi Car 

हर्ष राजपूत ने Youtube की कमाई से ही Audi Car खरीद कर उसे अपने गाँव की ही तबेले पर ले जा कर खड़ा किया और सभी को चौंका दिया

FAQ About Harsh Rajput 

Who is Harsh Rajput?

Harsh Rajput is a YouTuber, Instagram Star, and notable comedian.

Is Harsh Rajput married?

No, Harsh is Presently Unmarried.

How Old is Harsh Rajput?

Harsh Rajput is 30 Years Old (as of 2024).

When is the birthday of Harsh Rajput?

Harsh Rajput’s Birthday is on March 1, 1995

Harsh Rajput Youtube Journey:

जैसा की आप लोग जानते हो 2019 मे कोरोना आने के बाद इसने बहुत से लोगो का कुछ छीन लिया तो बहुत से लोगो को बहुत कुछ दे के गया। कोरोना के कारण इसी बहुत कुछ पाने वाले में एक नाम हर्ष राजपूत का भी है। जिसको कोरोना ने स्टार बना दिया।

जब कोरोना आने के बाद हर्ष अपने घर आ गए तभी उनके पास कोई काम नहीं था। तभी उनके मन में एक विचार आया की क्यों न Vines और Comedy Videos के तरह इस कोरोना काल में अपने रिपोटिंग के कुछ नए अंदाज को जन्म दिया जाए। जिससे कोरोना के प्रति लोग जगरूप भी हो और उनका मनोरंजन भी। तभी इन्होने धाकड़ न्यूज़ नाम से यूट्यूब पर एक चैनल बनाया और उस पर अपने रिपोर्टिंग के जरिए एक्टिंग करना शुरू किया। उनका एक वीडियो जिसने उनको रातो-रात स्टार बना दिया। जिस वीडियो का नाम Lockdown में Dairy MIlk  खरीदने पर था। यह वीडियो यूट्यूब पर डालते ही रातो-रात इसपर लाखो व्यूज आ गए तभी से वे बिहार ही नहीं बल्कि पुरे भारत में रिपोटिंग के नए अंदाज के लिए प्रसिद्द हो गए। एक बात मै आपको बता दूँ की इनका सभी वीडियो Scriptted होता है जिसका वास्तविकता से कोई सम्बन्ध नहीं रहता है।

 

Dilraj Singh Rawat Net Worth : जानिए India के MrBeast के बारे मे ,उनकी उम्र, कमाई और पत्नी के बारे मे

Nitish Rajput Biography: आज हम इस लेख मे जानेंगे Youtuber नीतीश राजपूत के बारे मे उनकी Age, Height और Youtube Income के बारे मे

Anurag Dwivedi Net Worth : Fantasy Cricket से कमाया करोड़ो, जीता है एकदम Luxury Life