Site icon 24 Hour Khabri

जानिए Youtuber Harsh Beniwal Net worth 2024 मे कितना पहुँच चुकी है, List मे है कितने नंबर पर उनका नाम

harsh beniwal net worth

क्या है Harsh Beniwal Net worth 2024 मे?

 

 

Harsh Beniwal Biography

Harsh Beniwal का जन्म 13 फरबरी 1996 को दिल्ली के पीतमपुरा में हुआ था हर्ष को बचपन से ही एक्टिंग करने का बहुत शौक था। ये अपनी एक्टिंग के दम पर लोगो को हसा दिया करते थे और ऐसा करने पर हर्ष को बहुत सुकून मिलता था हर्ष को कुत्ते पालने  का बहुत शौक है।

3 मई 2015 को Dubsmash जो की पहले एक App चलता था उससे वीडियो बनना शुरू किया उसके बाद दूसरी वीडियो बनाए और वो यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड कर दी उसके बाद ये वीडियो बनाते गए एक बार इन्होंने एक औरत का रोल प्ले किया तो इनके दोस्तो ने इनकी बहुत बेइज्जती की ओर इनकी बहन की दोस्तों ने भी लेकिन हर्ष ने इस बात को अपने दिल पर नहीं लिया और ये अपने काम से लोगो का जवाब देते गए शुरुआती दिनों में मोहित चिकारा जो की हर्ष के मामा भी लगते हैं उन्होंने हर्ष को बहुत सपोर्ट किया है और इनकी माता ने इनका कैमरा भी हैंडल किया है और जब हर्ष के BCA के 2nd ईयर में थे तो इन्होंने अपने Passion को फॉलो किया और College को Dropout कर दिया और पूरा Focus यूट्यूब पर करने लगे और सन 2019 में एक ऐसा Turning Point आया जिसमे इनके फैंस और फैमिली के लिए बहुत खुशी की बात थी जोकि
कई फिल्मों मे भी कर चुके है काम 
YouTube से परे, हर्ष ने अभिनय में भी कदम रखा है, वेब सीरीज़ और लघु फिल्मों में अभिनय किया है
करण जोहर के द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में टाइगर श्रॉफ, तारा सितारिया, अनन्या पांडे जैसे एक्टर के साथ एक्टिंग की। हर्ष ने जब से वीडियो बनना शुरू किया है तब से हर्ष ने पीछे मुडके कभी नहीं देखा हर्ष ने अभी फिलहाल मैं ही अपनी बहन प्रिया बेनीवाल की शादी मिलिंद गाबा से की है इसके बाद सबसे बड़ा अचीवमेंट हैं की इन्होंने सबसे आलीशान घर बनाया और वो इन्होंने अपने माता पिता को गिफ्ट दिया है।

In Short About Harsh Beniwal

Full Name  Harsh Beniwal 
Age 28 Years
Birth Place  Delhi , India
Date of Birth 13 February 1996
Profession   Youtuber And Comedian
Nationality Indian
Religion Hinduism
Youtube Channel  Harsh Beniwal 
Net Worth    $2-5 Millions (30 to 50 Crore INR)
Height 5’1” (160 CM)
Weight 65-70 kg
Marital Status
Married

 Harsh Beniwal Qualification

Harsh  ने अपनी शुरुआती पढ़ाई महाराजा अग्रसेन स्कूल से की पढ़ाई के साथ साथ एक्टिंग और डांसिंग करने का भी बहुत शौक था और ये अच्छा खासा डांस भी कर लेते हैं किन आगे की पढ़ाई में हर्ष का मन नहीं लगता था लेकिन फिर भी माता पिता के कहने से इन्होंने इंटर तक की पढ़ाई पूरी की उसके बाद ये अरबिंदो कॉलेज से B.A में एडमिशन लिया और फिर अचानक से इरादा बदल गया और ये वेब्स में चले गए और वहा पर BCA में एडमिशन ले लिया लेकिन फिर भी हर्ष का मन पढ़ाई में नहीं लगता था और वो कुछ अलग करना चाहते थे और इसलिए हर्ष कॉलेज भी बहुत कम गए हैं।

– स्कूली शिक्षा महाराजा अग्रसेन मॉडल स्कूल, दिल्ली से पूरी की।
– दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) की डिग्री प्राप्त की।
–  दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की डिग्री भी प्राप्त की है।

FAQ About Harsh Beniwal  ?

Is Harsh Beniwal Married?

Yes Harsh Beniwal Is Married

How Old is Harsh Benwial  ?

Harsh Beniwal is 28 Years Old

What is The Net Worth Of Harsh Beniwal  ?

Net Worth Of Harsh Benwial  is 30 Crore 

What is the Birthdate of Harsh Beniwal   ?

Harsh Beniwal Birthday is on February 13,  1996

What Is The Height Of Harsh Beniwal ?

Harsh Beniwal height Around 5 .5 inch

Harsh Beniwal Net Worth

भारतीय यूट्यूबर और अभिनेता हर्ष बेनीवाल की अनुमानित कुल संपत्ति $2 मिलियन से $5 मिलियन USD के बीच होने का अनुमान। उनकी आय का मुख्य स्रोत उनका YouTube चैनल है, जहाँ वे Ads  Brand Colabration और प्रायोजित सामग्री के माध्यम से कमाते हैं। हर्ष बेनीवाल की कुल संपत्ति के बारे में कुछ अतिरिक्त विवरण इस प्रकार हैं:

– Monthly Income : 15 लाख +
– Annual Income : 2 करोड़ +
– संपत्ति:
– घर: नई दिल्ली में एक खूबसूरत घर में रहते हैं और नई दिल्ली में कुछ संपत्तियों और फ्लैटों के मालिक हैं।
– कारें: एक Volkswagen Car और एक FZ Bike के मालिक हैं

 

Harsh Beniwal Family Background

हर्ष बेनीवाल दिल्ली, भारत में स्थित एक घनिष्ठ परिवार से आते हैं। Harsh Beniwal India एक लोकप्रिय  YouTuber और Comedian हैं। आइये जानते है उनके Family Background के बारे मे इनके परिवार मे इनको मिलाकर कुल 6 Member है वे अक्सर इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपने पारिवारिक जीवन के खूबशूरत पल  साझा करते रहते है

– पिता: नरेंद्र बेनीवाल (Government Employee)
– माँ: सुनीता बेनीवाल (Housewife )
– भाई-बहन: हर्ष बेनीवाल घर के इकलौते लड़के है इंका कोई भाई नहीं , इनकी दो  छोटी बहनें, प्रिया बेनीवाल और मुस्कान बेनीवाल
– पत्नी: मेघना गुप्ता (Married in 2022)
उनके परिवार की जड़ें हरियाणा में हैं, और वे अक्सर अपनी सामग्री में हरियाणवी संस्कृति और भाषा को शामिल करते हैं।

 

Bhuvan Bam Net Worth Youtube पर Creative Videos बनाने से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर करने वाले भुवन बाम की कितनी है कुल संपति

Dhruv Rathee Net Worth in 2024: कौन है ध्रुव राठी जिनकी वजह से कई पॉलिटिकल पार्टी है परेशान

Ashish Chanchlani Net Worth : Youtuber आशीष चंचलानी की Net Worth क्या है? जानकार आप भी चौंक जाएंगे

Exit mobile version