Google Pixel 9 Pro Launch Date in India
आइये जानते है गूगल के नये फोन Google Pixel 9 Pro के बारे मे ,गूगल के स्मार्टफ़ोन भारत समेत पूरी दुनिया भर काफी प्रसिद्ध है, फ़िलहाल कम्पनी Google pixel 9 Pro Release Date confirm नहीं किया है। Google एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन भारत में लांच करने जा रही है , इसके Feature और Specification के लीक सामने आ गये है, जिसके अनुसार बताया जा रहा है की इसमें 12GB रैम और 256GB, 512GB Rom के दो version तथा 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जायेगा,
Google Pixel 9 Pro Price in India
आपको Google Pixel 9 Pro Launch के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, बात की जाये इसके कीमत की तो जानकारी के मुताबिक यह फ़ोन दो विभिन्न स्टोरेज विकल्पों के साथ आएगा, जिसकी शुरुवाती कीमत Rs 94,990 होगी.
Google Pixel 9 Pro Launch date In India
डेट इंडिया में अब तक किसी आधिकारिक सुचना के बिना नहीं बताई गई है, हालांकि इस फ़ोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है। Technical world की प्रमुख news sites का दावा है कि इस फ़ोन का लॉन्च अप्रैल के आखिरी सप्ताह या मई के पहले सप्ताह में भारत में लॉंच किया जा सकता है
Google Pixel 9 Pro RAM & Storage
गूगल के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB LPDDR 5X रैम और 256GB UFS 4.0 तथा 512GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, हालांकि इसमे memory slot नहीं दिया जाएगा, जिसकी वजह से आप इसमे स्टोरेज को expand नहीं कर सकते है
Google Pixel 9 Pro Front & Rear Camera
बात किया जाए इस फोन के कैमरा की तो इसमे बहुत ही दमदार कैमरा feature दिये गए है जिससे इस फोन से फोटो click करने पर आपको एक प्रो वाली feeling आएगी ,Google Pixel 9 Pro के रियर में 50 MP + 50 MP + 50 MP का ट्रिपल Rear कैमरा सेटअप दिया जायेगा, प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके कैमरा एप में मोशन मोड, रियल टोन, स्लो मोशन, HDR+ और पोर्ट्रेट मोड जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 50MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 4K # 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
Google Pixel 9 Pro Display
Google Pixel 9 Pro में 6.67 इंच का विशाल OLED पैनल होगा, जिसमें 1440 x 3120px का रेज़ोल्यूशन और 512ppi की पिक्सेल Density होगी। यह फोन पंच होल डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें अधिकतम 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 144Hz की रिफ्रेश रेट होगी ।
Google Pixel 9 Pro Charger & Battery
जैसा की आप जानते है किसी भी फ़ोन को अच्छे प्रदर्शन के लिए, एक मजबूत बैटरी होना बहुत आवश्यक है, और कंपनी इस आवश्यकता को ध्यान में रखती हुई इस फ़ोन में 5000 mAh की बड़ी Lithium Polymor बैटरी प्रदान कर रही है। इसके साथ ही, एक USB Type-C पोर्ट के साथ 100W का Fast charging के साथ साथ wireless Charging भी होगा । हालांकि Adopter के लिए आपको अलग से पैसे देने होगे ।