Ashish Chanchlani Net Worth : Youtuber आशीष चंचलानी की Net Worth क्या है? जानकार आप भी चौंक जाएंगे

आइये जानते है Ashish Chanchlani net Worth के बारे मे

Ashish Chanchlani Net Worth : आज के जमाने में Youtube , facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कई लोग अपना Carrier बना रहे हालांकि इसमे Successful होने के लिए आपको मेहनत करना पड़ेगा ।और Social Media Plateform के जरिये ही बहुत से लोग आज अच्छी खाशी कमाई कर रहे है इसी List मे Famous Youtuber  आशीष चंचलानी भी हैं। आशीष चंचलानी एक बेहद फेमस पर्सनालिटी बन चुके हैं, आज वह जो कुछ भी हैं, यूट्यूब की बदौलत ही हैं। आशीष चंचलानी आज के समय में बेहद ही Luxury Life जी रहें हैं, उनके पास  महंगी गाड़ियां, बंगला आदि  हैं,आइए आज हम आपको इस लेख मे आशीष चंचलानी की लाइफ स्टाइल और उनकी कुल संपति के बारे मे जानकारी share करेंगे

Ashish Chanchlani Net Worth
Credit : Pintrest

About Ashish Chanchlani

आशीष चंचलानी का जन्म 7 दिसंबर 1993 को उल्हासनगर महाराष्ट्र में हुआ था आशीष बचपन से एक्टर बनना चाहते थे  क्यूंकि इनके पिता का Movie Theatre था इसलिए इनका मन मूवी में ही लगता था लेकिन बचपन से आशीष मोटे होने की वजह से सब लोग इन्हे चिढ़ाते थे और मज़ाक बनाते थे लेकिन आशीष पर एक्टिंग का भूत इतना सबार था की आशीष ने 10th के बाद अपने पिता जी से बोल दिया की अब पढ़ाई नहीं एक्टिंग करनी है लेकिन इनके माता पिता के कहने पर इन्होने 12th के बाद B.Tech
Civil Engeniering से की लेकिन इनका मन उसमे भी नहीं लगा क्यूंकि इन्हे तो एक्टर बनना था लेकिन इनके माता पिता के कहने पर  इंजीनियर की पढ़ाई जारी रखी और Barry John Acting School  से एक्टिंग भी सीखी इन्होने Akshay Kumar को अपना एक्टिंग गुरु माना क्यूंकि आशीष की Akshay Kumar की तरह ही एक्टर बनना चाहते थे । और एक बार इनहोने स्कूल के एनुअल फंक्शन पर Acting किया, और इनके Diologue बोलने के Style और इनकी Acting की बहुत तारीफ हुई और इन्हे Annaul Function Program का हेड भी बना दिया गया और इन्होने बहुत सारे Function को होस्ट भी किया
एक दिन आशीष फेसबुक पर एक 6 सेकंड का वीडियो देखा और उसे देखकर बहुत हसे फिर इन्होने भी सोचा की ये तो मै भी कर सकता हु फिर इन्होने ऐसी ही शार्ट वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालने लगे और साल 2014 में इन्होने यूट्यूब पर पहली बार वीडियो डाली और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Ashish Chanchlani Net Worth 

आशीष चंचलानी की कुल संपत्ति कथित तौर पर 5 Million Dollar अथवा  41 करोड़  INR है। वह अपने काम के प्रति समर्पण और जुनून के कारण अपनी उम्र से अधिक की संपत्ति बनाने में सफल हुये है, अगर आप इसे ऐसा कह सकते हैं। इसके अलावा, आशीष के पास अपनी Income के लिए एक से अधिक  Youtube चैनल हैं, जिससे उनकी कुल संपत्ति केवल 4 वर्षों में तीन गुना से अधिक बढ़ गई है।उन्होंने एक Youtuber के रूप में शुरुआत की और कुछ ही समय में उनके वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया
Ashish Chanchlani
प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगे। इस लोकप्रियता का मतलब था कि वह आगे बढ़े और एक व्लॉगर और प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में भी आगे बढ़े।

हालाँकि, उनके सभी आय स्रोतों मे सबसे बड़ा योगदान Youtube का रहा है । यह विश्वास करना कठिन है कि एक समय में, अश्सिह फिल्म समीक्षा वीडियो बनाते थे और अब बॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े अभिनेता उनके चैनल पर अपनी फिल्मों का प्रचार करते हैं। बहुत सारे ब्रांड भी आशीष को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं, जबकि कुछ पहले ही उन्हें अपने साथ जोड़ने में कामयाब हो चुके हैं, जो उनकी आय का एक और स्रोत है।

In Short About Ashish Chanchlani 

Full Name  Ashish Chanchlani 
Age 31 Years
Birth Place Ulhasnagar Maharashtra
Date of Birth 7th December 1993
Profession  Youtuber, Social Activist, and Influencer
Nationality Indian
Religion Hinduism
Siblings 1 Sister (Muskan)
Net Worth $ 5 Million (41 Crore INR)
Height 5’11”
Weight 75 – 80 kg
Marital Status Engaged

Ashish Chanchlani Family 

Ashish Chanchlani  के परिवार में उनके माता, पिता, उनकी बहन और वे स्वयं हैं। आशीष चंचलानी की कुल संपत्ति प्रभावशाली है लेकिन उनका जन्म भी एक संपन्न परिवार में हुआ था। उनके पिता का उल्हासनगर में एक मूवी थिएटर है जिसे चलाने में उनकी मां मदद करती हैं। इनके पिता का नाम – अनिल चंचलानी , माता का नाम – दीपा चंचलानी और बहन का नाम – मुस्कान चंचलानी है

जानिए कौन है Dhruv Rathee ?

FAQ Ashish Chanchlani

1. आशीष का जन्म कब और कहां हुआ?

आशीष का जन्म 7 दिसंबर 1993 को उल्हासनगर मुंबई में हुआ था।

2.आशीष की उम्र कितनी है?

   2024 मे आशीष की उम्र 31 वर्ष है।

3.क्या आशीष चंचलनी की शादी हो गयी है ?

आशीष की अभी शादी नहीं हुई है

4.आशीष की नेटवर्थ कितनी है?

आशीष की नेटवर्थ लगभग 5 Million है

Ashish Chanchlani Car Collection :

दोस्तों, आइए आशीष के कार और बाइक कलेक्शन पर चर्चा करते हैं। सबसे महंगी कार मर्सिडीज-बेंज ई 200 है। भारत में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत ₹74.95,00,000 है। जिसमें 7 लाख रुपये की मारुति स्विफ्ट डिजायर और 1,57,000 रुपये की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक शामिल है।

 

 

 

 

2 thoughts on “Ashish Chanchlani Net Worth : Youtuber आशीष चंचलानी की Net Worth क्या है? जानकार आप भी चौंक जाएंगे”

Leave a Comment